पटना, जुलाई 12 -- पटना नगर निगम बोर्ड की शुक्रवार को हुई नौवीं साधारण बैठक विवादों में घिर गई है। जांच के दायरे में आए तीन एजेंडों को लेकर नगर आयुक्त और महापौर आमने-सामने आ गए। आरोप- प्रत्यारोप के बीच अफसरों ने विरोध किया और बैठक का बहिष्कार कर वहां से निकल गए। बैठक में मेयर सीता साहू के बेटे की मौजूदगी से स्थिति और असहज हो गई। मेयर पुत्र शिशिर और वार्ड पार्षदों के बीच गाली-गलौज हुई। गांधी मैदान के पास एक होटल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महापौर सीता साहू ने की। बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। विवाद की वजह उन तीन प्रस्तावों को संपुष्टि के लिए लाया जाना था, जिनपर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से गठित समिति जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- सूख रहीं नदियों में फिर पानी बहेगा, नीतीश के मंत्री ने बताया सरकार का प्लान यह भी पढ़ें- मन में उलझ...