पटना, अक्टूबर 29 -- स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की कोशिशों से पटना नगर निगम ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। निगम की अभिनव पहल "पिंक इनोवेशन" को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रेजिलिएंट सिस्टम्स 2026 के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मेलन मार्च 2026 में नीदरलैंड्स के डेल्फ्ट में आयोजित होगा। कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व पटना नगर निगम करेगा। दरअसल, इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेस की आयोजन समिति ने पटना नगर निगम बिहार (भारत) द्वारा पिंक नवाचार: वाश सुविधा को बनाए रखना और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना शीर्षक से प्रस्तुतीकरण 2026 को औपचारिक रूप से स्वीकार किया है। इस चयन से स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सतत विकास के क्षेत्र में पटना नगर निगम की नवाचार-प्रधान नीतियों की वैश्विक मान्यता मिली है। पटना के नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने कहा कि पटना न...