पटना, जुलाई 13 -- बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना की मेयर सीता साहू के घर कई थानों की पुलिस पहुंची है। बताया जा रहा है कि सीता साहू के बेटे की तलाश की जा रही है। सीता साहू के बेटे को खोजते हुए पटना पुलिस की टीम मेयर के घर पहुंची है। पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज में पटना मेयर सीता साहू का घर है। बड़ी संख्या में मेयर के घर पुलिसवालों के पहुंचने से हड़कंप मच गया है। यहां आपको बता दें कि अभी हाल ही में पटना नगर निगम की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ था। आरोप लगा था कि सीता साहू के बेटे शिशिर के साथ इस बैठक में पूर्व मेयर की झड़प हुई थी। इस मामले में गांधी मैदान थाने में केस भी दर्ज करवाया गया था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि क्या पुलिस शिशिर को इसी मामले में तलाशते हुए घर आई थी? या फिर किस...