हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 22 -- पटना में अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर गेट नंबर तीन के पास सो रहे कचरा चुनने वाले युवक को पटन नगर निगम की पोकलेन मशीन ने कुचल दिया। जिससे 39 वर्षीय मोरपिया मांझी की मौत मौके पर ही हो गयी। घटना शनिवार देर रात की है। लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग के लिए सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची अगमकुआं थाने व ट्रैफिक पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने पोकलेन को जब्त कर लिया है। जबकि दुर्घटना के बाद चालक भाग निकला। लोगों ने बताया कि बहादुपुर हाउसिंग कॉलोनी, सेक्टर-6 मुसहरी में रहनेवाले बखौरी मांझी का बेटा मोरपिया मांझी कचरा चुनता था। इसी क्रम में शनिवार की रात कचरा चुनने के बाद वह गेट नंबर तीन के पास ही सो गया। देर रात सफाई करने उसी स्थान पर पोकलेन मशीन पहुंची। जहां चा...