जहानाबाद, फरवरी 22 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता मखदुमपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज परिसर में हम पार्टी की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 28 फरवरी को पटना गांधी मैदान में आयोजित पार्टी के दलित सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार किया गया। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में गांधी मैदान पहुंचा जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा ने कहा कि हम पार्टी गरीबों की पार्टी है। पार्टी गरीबों के हित के लिए हमेशा संघर्ष कर रही है। उसके लिए हम लोगों को एकजुट होकर अपनी शक्ति दिखाना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया मनीष कुमार ने किया जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश डांगी ने किया। बैठक में पंपी शर्मा, एसके सुनील, राजाराम मांझी, शंक...