गोपालगंज, अगस्त 24 -- थावे। रेलवे प्रशासन ने दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-थावे विशेष गाड़ी के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। अब 03215-03216 पटना-थावे विशेष गाड़ी 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कुल 61 फेरों के लिए चलेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 डिब्बे और एसएलआरडी के 2 डिब्बे मिलाकर कुल 24 कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...