जहानाबाद, अगस्त 30 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। पटना डोभी एनएच 22 उदघाटन के तीन महीने के अंदर ही क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। फोरलेन सड़क का उदघाटन 16 जून को किया गया था। चकाचक सड़क देखकर लोगों को काफी खुशी हुई थी। लोग एक घंटे में पटना पहुंचने लगे थे। लेकिन इस समय का अंतर शीघ्र ही बढ़ने लगा है। सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। छोटे- छोटे गढे तो कई जगहो पर देखे जा सकते हैं। मखदुमपुर और टेहटा के बीच कई गड्ढे बने हुए हैं। वाहन चालकों को गड्ढे से बचकर चलना पड़ रहा है। चुकी सड़क चौड़ी है इसके कारण लोग बगल से निकल रहे हैं। लेकिन गड्ढे के कारण वाहनों के स्पीड पर ब्रेक लग रहा है। गड्ढे में फंसकर तेज रफ्तार वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। हालांकि कुछ जगहों पर मरम्मत भी किया गया है। लोगों का कहना है कि हाईवे का निर्माण काफी उच्च गुणवत्ता...