पटना, अगस्त 7 -- पटना से दीनदयाल (डीडीयू) तक बनने वाली तीसरी व चौथी रेल लाइन पर भी संरक्षा दुरुस्त होगी। इस रेलखंड पर ऑटोमेटिक सुरक्षा प्रणाली कवच और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जायेगा। रेलवे सूत्रों की माने तो कवच को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से प्रस्ताव भी मांगा गया है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेल प्रशासन ने प्रस्ताव के साथ फाइनल डीपीआर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। पटना के बाद अगले चरण में किऊल तक इस सिस्टम को जोड़ दिया जायेगा। वहीं रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक कवच लगाने से लोको पायलट को सारी जानकारी केबिन में लगे डैश बोर्ड पर दिखाई देगी। दानापुर मंडल सहित पूर्व मध्य रेलवे में करीब एक हजार से अधिक रूट किमी लंबाई में ऑटोमेटिक सुरक्षा प्रणाली कवच को जोड़ने की योजना है। इसमें पटना से डीडीयू तीसरी व चौथी लाइन भी शामिल है। तीसरी...