पटना, जून 9 -- पटना में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जिसमें घर के बाहर 2 लोग दिख रहे हैं। जिसमें एक शख्स हेलमेट पहने हुए हैं। और बाइक खड़ी है। इस दौरान लगातार फायरिंग कर रहे हैं, हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। वहीं इस घटना पर एडीजी मुख्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि पड़ोसियों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते मां-बेटी की घर में घुसकर हत्या कर दी। वहीं महिला के पति को भी गोली लगी है, जो अस्पताल में भर्ती है। आपतो बता दें सोमवार को आमलगंज थाना क्षेत्र की अरफाबाद कॉलोनी में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें दो लोगों की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक घर में घुसकर मां-बेटी और पिता को गोली मारी गई है। महिला नर्स के पद पर एनएमसीएच में काम करती थी। महिला के पति का अभी अस्पताल में इल...