जमशेदपुर, जून 13 -- पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर गुरुवार शाम पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन के बीच पत्थरबाजी हुई। इससे सी-4 कोच का शीशा क्रैक हो गया, वहीं, अन्य दहशत में रहे। पटना वंदे भारत पर पथराव की सूचना टाटानगर स्टेशन के रेलकर्मियों व सुरक्षा जवानों को ट्रेन ड्यूटी कर्मचारियों से मिली है। मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन शरारती तत्वों के निशाने पर है, रोज किसी न किसी वंदे भारत पर पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को राउरकेला पुरी वंदे भारत ट्रेन पर कालूंगा और पानपोस स्टेशन के बीच शरारती तत्वों ने पथराव किया था। इससे पूर्व बदमाशों ने रांची, बरहमपुर व राउरकेला की वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की है। हालांकि, ट्रेनों पर पथराव करने के कई आरोपियों को पकड़कर आरपीएफ ने जेल भेजा है। ट्रेन व यात्री सुरक्षा के तहत अब चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ ...