नवादा, अक्टूबर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस की एसआईटी पटना जेल में बंद ट्रक लूटकांड के आरोपित दिनेश पांडेय को रिमांड पर लेगी। आरोपित दिनेश कुमार पांडेय 26 सितम्बर से जेल में बंद है। उसे पटना जिले के गौरीचक थाने की पुलिस ने लूट के एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दिनेश बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के पांडेय टोला के काशीनाथ पांडेय का बेटा बताया जाता है। उस पर अकबरपुर थाना क्षेत्र से लूटे गये ट्रक पर लदी 634 कार्टन मैरिको कम्पनी के खाने वाले ऑयल को ठिकाने लगाने का आरोप है। ऑयल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख बतायी जा रही है। एसआईटी के मुताबिक दिनेश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर तेल को ठिकाने लगाया था। दिनेश गौरीचक थाना क्षेत्र में लूट मामले में 24 सितम्बर को दर्ज कांड संख्या-663/25 में जेल में बंद है, जबकि उसका...