पटना, फरवरी 13 -- पटना जीपीओ में गुरुवार से सुबह आठ बजे सुबह से आधार काउंटर खोला जा रहा है। लोगों की भीड़ को देखते हुए पटना जीपीओ प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसकी जानकारी पटना जीपीओ के पोस्टमास्टर जनरल रंजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अभी दस बजे से जीपीओ में आधार काउंटर खोले जा रहे थे। अब सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक आधार काउंटर खोला जाएगा। वहीं यूडीआईडी से बातचीत चल रही है। अगर अनुमति मिली तो रात आठ बजे तक आधार का काउंटर खोला जाएगा। यानी पटना जीपीओ में 12 घंटे आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि हर दिन चार से पांच सौ लोग पटना जीपीओ में आधार कार्ड बनाने और सुधार के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें वापस जाना पड़ता है। क्योंकि काउंटर पर काफी भीड़ होती है। इसको देखते हुए पटना जीपीओ में अब सुबह आठ बजे से ही काउंटर खोला जाएगा। अभ...