पटना, जुलाई 19 -- पटना जिले में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अब मात्र छह लाख मतदाताओं का करना है। शेष 44 लाख से अधिक मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है। शनिवार को जिले के चार हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को एक लाख से अधिक मतदाताओं का सत्यापन किया गया। अब सत्यापन के मात्र छह दिन शेष रह गए हैं। सबसे अधिक दीघा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख मतदाताओं का सत्यापन होना है जबकि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां सबसे अधिक सत्यापन का काम हुआ है। पटना जिले में 50 लाख 47 हजार 194 मतदाता हैं। इनमें 44 लाख से अधिक मतदाताओं का सत्यापन कार्य हो गया है। इन मतदाताओं का आवेदन निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया है। छह लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनके दस्तावेज का सत्यापन किया जाना है। रविवार...