पटना, दिसम्बर 26 -- एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से पटना जिला के टॉप-10 अपराधी अंशु कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपित को 25 दिसंबर को आलमगंज थाना क्षेत्र से दबोचा गया। वह आलमगंज थाना क्षेत्र में हुई एक लूट के मामले में वांछित था। आलमगंज के बेलवरगंज निवासी आरोपित के खिलाफ चार थानों में लूट और डकैती की 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंशु कुमार आलमगंज, बाइपास, रामकृष्णा नगर और खाजेकलां थाना क्षेत्र में सक्रिय था। लूट के एक मामले में वह जेल गया था और 10 महीना पहले ही छुटा था। इसके बाद उसने आलमगंज में अप्रैल महीने में फिर एक लूट की वारदात की थी। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। जिसके बाद उसका नाम पटना जिला के टॉप-10 अपराधी में शामिल किया गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच एसटीएफ को पता चला कि आरोपित आलमगंज ...