गोरखपुर, मार्च 18 -- चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा के कुंदन मार्केट में मंगलवार की सुबह 5.30 बजे सब्जी लदी मिनी लोडर गाड़ी पर बैठे युवक पर पीछे से कंबाइन मशीन चढ़ गई। कंबाइन मशीन के पहिए के नीचे युवक का शरीर का आधा हिस्सा दबकर गया। एक घंटे तक युवक जीवन की जंग लड़ता रहा। वह दर्द से कराह रहा था। जेसीबी व स्थानीय लोगों की मदद से कंबाइन को हटाकर युवक की जान बचाई गई। इस दौरान गोरखपुर से देवरिया जाने वाला फोरलेन की एक करीब डेढ़ घंटे तक बंद था। युवक को उपचार के जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने कंबाइन मशीन के साथ चालक को हिरासत में ले लिया है। गगहा क्षेत्र के ग्राम सोहगौरा निवासी अनूप (26) पुत्र भीम मिनी लोडर गाड़ी से सब्जी लेकर चौरीचौरा के कुंदन मार्केट में सब्जी को बेचने के लिए आया था।‌ अनूप गाड़ी के पीछे बैठा था। तभी पंजाब स...