हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अप्रैल 23 -- Namo Bharat Train Route Timing: बिहार की पहली नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पटना-जयनगर नमो भारत एक्सप्रेस रैपिड रेल (वंदे मेट्रो ट्रेन) का रूट, टाइमिंग समेत अन्य जानकारी सामने आ गई है। इस ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा। पटना से यह शनिवार को और जयनगर से रविवार को इसका संचालन नहीं किया जाएगा। नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बरौनी, मोकामा के रास्ते चलाया जाएगा। पटना से मधुबनी के बीच का सफर महज 5 घंटे में पूरा हो जाएगा। दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा के रास्ते जयनगर और पटना के बीच अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन गुरुवार से शुरू होगा। गुरुवार को जयनगर से उद्...