औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा गांव निवासी 43 वर्षीय सुरेश मिस्त्री पटना जंक्शन से पिछले एक सप्ताह से लापता हैं, जिससे उनकी पत्नी ज्ञानती देवी परेशान हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़िता आवेदन लेकर हसपुरा थाना पहुंची थी, जहां मामला पटना रेलवे क्षेत्र का होने के कारण उन्हें रेलवे पुलिस में आवेदन देने की सलाह दी गई। ज्ञानती देवी ने बताया कि उनके पति मंदबुद्धि हैं और 13 दिसंबर को गांव के दो लोगों के साथ मजदूरी के लिए राजस्थान गए थे। 14 दिसंबर को पहुंचने के बाद उनका मन नहीं लगा और वे घर लौटने की जिद करने लगे। इसके बाद 22 दिसंबर को गांव के दोनों परिचितों ने उन्हें झारखंड जा रहे एक परिचित व्यक्ति के साथ ट्रेन में बैठा दिया। सुरेश मिस्त्री 23 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर उतरे, ले...