पटना, जुलाई 9 -- निगरानी एवं आर्थिक अपराध इकाई के सेवानिवृत्त विशेष लोक अभियोजक का पटना जंक्शन पर मंगलवार को बैग चोरी हो गया। बैग में 30 हजार नकद समेत कई महत्वपूर्ण फाइलें थीं। इसको लेकर उन्होंने रेल थाना में केस दर्ज कराया है। कदमकुआं के जनक किशोर रोड निवासी अधिवक्ता महेश कुमार प्रसाद मंगलवार बह पटना से भागलपुर जा रहे थे। वह पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-9 पर खड़ी पटना-दुमका एक्सप्रेस में सवार हुए। उसी दौरान उनका बैग चोरी हो गया। बैग में रुपये के अलावा तीन मुकदमों से संबंधित फाइलें, आधार, पैन, वोटर कार्ड, घर की चाभी आदि थी। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर रेल पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...