पटना, जून 27 -- पटना जंक्शन पर गुरुवार की शाम उचक्का ने एक यात्री की जेब से 25 हजार रुपये गायब कर दिए। इसको लेकर पीड़ित ने रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दरअसल, गया जिले के बेलागंज श्रीपुर गांव निवासी विकास कुमार गुरुवार को गया से बिहटा जा रहे थे। वह अपने पैंट के पीछे वाली जेब में 25 हजार रुपये रखे थे। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह गया से सवारी गाड़ी में सवार होकर पटना जंक्शन पहुंचे। बिहटा जाने के लिए प्लेटफार्म तीन पर पहुंचे तो उन्हें एहसास हुआ कि जेब से रुपये गायब हैं। जेब चेक करने के बाद जब रुपये नहीं मिले तो उन्होंने रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...