पटना, जून 13 -- पटना जंक्शन पर आरपीएफ ने गुरुवार को एक ट्रेन में छापेमारी कर मानव तस्करी के लिए ले जा रहे पांच नाबालिगों को मुक्त कराया। साथ ही एक एक मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी नाबालिगों को बाल मजदूरी कराने के लिए आरोपित तमिलनाडु ले जा रहा था। इसको लेकर रेल थाने में केस दर्ज किया गया है। दरअसल, पटना जंक्शन पर आपराधिक घटनाओं, शराब की तस्करी समेत अन्य घटनाओं पर रोकथाम करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस खड़ी थी। उसी समय आरपीएफ को सूचना मिली कि ट्रेन के पीछे वाली सामान्य बोगी में कुछ बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं। इसके बाद आरपीएफ के जवान तुरंत उस बोगी में पहुंच गए और संदिग्ध दिख रहे सीतामढ़ी के राजा परसौनी गांव निवासी रूपेश कुमार को पकड़ लिया। पूछ...