पटना, नवम्बर 22 -- पटना जंक्शन के यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में 10 एस्केलेटर चालू है। इससे यात्रियों को आवागमन करने में सुविधा हो रही है। वहीं प्लेटफार्म संख्या तीन-चार पर एक अन्य एस्केलेटर का निर्माण किया जा रहा। इसका निर्माण फरवरी तक पूरा हो जाएगा। प्लेटफार्म संख्या तीन-चार पर एस्केलेटर लगाने के लिए फाउंडेशन का कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन का निर्माण पूरा होते ही एस्केलेटर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को आवागमन करने में सुविधा होगी। प्लेटफार्म संख्या एक और दस पर तीन-तीन एस्केलेटर लगे हैं पटना जंक्शन पर 10 प्लेटफार्म हैं। इनमें से प्लेटफार्म संख्या एक और दस पर सबसे अधिक तीन-तीन एस्केलेटर लगाए गए हैं। इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या आठ-...