नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूरे दमखम के साथ विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। पार्टी ने विधायकों को क्षेत्र में ही रहने की नसीहत दी। कमजोर प्रदर्शन वाले विधायकों को चेतावनी दी गई और अभी से भी काम करने को कहा गया। अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि चक्कर काटने से टिकट नहीं मिलेगा। विधायकों को भरोसा बनाए रखने को कहा। साथ ही तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं को खुद से प्रत्याशी घोषित करने से बचने की हिदायत दी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी नेताओं से 60 दिनों का समय मांगा और कहा कि बदले में हम आपको सरकार बनाकर देंगे। दल के सभी सांसद, विधायक, पराजित प्रत्याशी और दल के वरीय पदाधिकारियों के साथ तेजस्वी ने दो घ...