पटना, मई 25 -- पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के पास हुई गोलीबारी कांड में पटना एसएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। कांड की प्रारंभिक छानबीन के बाद दारोगा, एएसआई समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। राजधानी में गोलीबारी की इस घटना से सरकार और राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। एसके पुरी थानांतर्गत हड़ताली मोड़ स्थित लोहिया पथ चक्र से लेकर सहदेव महतो मार्ग के सामने बने यू टर्न तक बिना नंबर प्लेट के कार सवार युवकों ने सरेशाम फायरिंग की। शनिवार की शाम पांच बजे हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। एक गाड़ी से टक्कर के दो घंटे बाद बदला लेने की नीयत से बदमाश दोबारा आ धमके और फरायरिंग कर दी। जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है उनमें ...