मोतिहारी, जून 18 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। गोरखपुर-पटना के बीच आगामी 20 जून से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को सिवान में आयोजित सभा से पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर से खुलने वाली उद्घाटन स्पेशल बंदे भारत ट्रेन वाया नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते हुए पटना को जाएगी। जानकारी देते हुए पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि उद्घाटन स्पेशल बंदे भारत 20 जून को दोपहर डेढ़ बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी। जहां से वे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से पटना के बीच सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र स्टेशनों पर रुकेगी। बंदे भारत ट्रेन का नियम...