निज संवाददाता, जून 3 -- पटना-गया एनएच 22 पर सोमवार की रात साढ़े 10 बजे कार व बाइक में हुई सीधी टक्कर हो गई। जिसके कारण दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हालांकि इस भीषण दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि कनौदी स्थित आरओबी से बाइक नीचे गया की ओर उतर रहा था वहीं रौंग साइड से पटना की ओर जा रही कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई। और देखते ही देखते देानों गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना की सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दोनों गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह भी पढ़ें- पटना में महिला सिपाही ने क्यों लगाई फांसी,...