नई दिल्ली, फरवरी 21 -- पटना में शुक्रवार को विकास के नए जुड़ेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1500 करोड़ की लागत से तैयार 500 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पटना में प्रस्तावित कई बड़ी योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसमें पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क और पुल के निर्माण और चौड़ीकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इससे शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इसमें मुख्य रूप से जेपी गंगा पथ का पश्चिम की ओर दीघा से बिहटा (कोईलवर) तक और पूरब की तरफ दीदारगंज से मोकामा तक विस्तार शामिल है । गंगा पथ पर दीघा घाट के समीप पर्यटन के उद्देश्य से महाराष्ट्र और गुजरात में बने रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकास किया जाएगा। बाढ़ के उमानाथ मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का ...