पटना, जुलाई 13 -- स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 का परिणाम 17 जुलाई को जारी होगा। पटना को दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। बिहार से एक मात्र शहर पटना का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ है।शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना नगर निगम को आमंत्रण आया है। पटना नगर निगम की टीम दूसरी बार लगातार पुरस्कार लेने दिल्ली जाएगी। दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 का परिणाम आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के अधीन स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जारी होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति भी शामिल होंगी। नगर आयुक्त ने बताया कि पटना नगर निगम को दूसरी बार लगातार राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आमंत्रण आया है। इस बार पटना नग...