पटना, जनवरी 9 -- पटना कॉलेज पटना विश्वविद्यालय की आत्मा है। पटना कॉलेज से ही पटना विवि की उत्पति हुई है। पटना कॉलेज वटवृक्ष है। इस कॉलेज की टहनियों से ही कई कॉलेज निकले हैं। बिहार की उन्नति में इस कॉलेज का महत्वपूर्ण योगदान है। इस कॉलेज से बनने वालों को इसका कर्ज जरूर उतारने का प्रयास करना चाहिए। ये बातें शुक्रवार को पटना कॉलेज के 164वें स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य वक्ता पूर्व कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह ने कहीं। उन्होंने पटना कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत पर प्रकाश डाला। पूर्व के अनुभवों को साझा किया। कहा कि शिक्षक-विद्यार्थियों के गरिमामयी संबंध को कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन में रह कॉलेज की गरिमा को बढ़ाने को कहा। अध्यक्षता कर रही पटना विवि की कुलपति प्रो. नमिता सिंह ने बताया कि इनके पिताजी भी यहीं के छात्र थे। उन्हो...