पटना, जुलाई 23 -- पटना कॉलेज स्कूल पटना की यूथ एंड इको क्लब द्वारा मिशन लाइफ, स्वस्थ जीवनशैली कार्यक्रम के तहत बुधवार को दान अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पुराने कपड़े, खिलौने,फर्नीचर, एकत्रित वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों में पुन: उपयोग एवं सहायता के लिए दिया गया। यूथ क्लब के बच्चों ने समुदाय से दान करने की अपील की। राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. जय नारायण दुबे ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य-उन्नत नर और नारी का निर्माण करना जो राष्ट्र सेवा अंततोगत्वा मानवता की सेवा के प्रति समर्पित हो तथा शिक्षा के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने की। कार्यक्रम में क्लब के दर्जनों छात्र-छात्राओं सहित शिक्षिका डॉ. राखी कुमारी, राजेश चौधरी, एहतेशाम, विजय कुमार सहित अन्य शिक्ष...