पटना, दिसम्बर 16 -- राष्ट्रीय जेंडर अभियान 'नई चेतना' कार्यक्रम के तहत पटना कॉलेजिएट स्कूल में मंगलवार को संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता डॉ. जय नारायण दुबे ने कहा कि इसका उद्देश्य जेंडर संबंधी रूढ़ियों और पुरुषत्व-स्त्रीत्व की नकारात्मक अवधारणाओं पर सवाल उठाना व समाज के हर स्तर पर समानता का प्रसार करना है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने की। डॉ. राखी कुमारी ने इसका संचालन किया। शिक्षिका सरिता शर्मा, डॉ. सुधा कुमारी, डॉ. स्मृति कुमारी, राजेश चौधरी और एहतेशाम जी आदि वक्ताओं ने विचार रखे। प्रशिक्षण शिक्षक ब्यूटी कुमारी, साक्षी, सोनी व अंबालिका कुमारी के साथ सैकड़ों छात्राओं ने इसमें भाग लिया। बुधवार को जेंडर आधारित पेंटिंग प्रतियोगि...