पटना, नवम्बर 27 -- पटना कॉलेजिएट स्कूल के यूथ एंड इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की ओर से गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ समारोह आयोजित हुआ। विद्यार्थियों ने बाल विवाह नहीं करने और इसके रोकथाम में अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा ली। प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 27 नवंबर 2024 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। उन्होंने बाल विवाह को एक सामाजिक अभिशाप बताते हुए कहा कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। डॉ. राखी कुमारी, तरुन्नुम जहां, सुनील कुमार, सोनम कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रेडी धर्मवीर, राजेश चौधरी, विजय कुमार समेत अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...