पटना, दिसम्बर 9 -- बिहार की राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल में 3 साल की मासूम बच्ची की ऑपरेशन के दौरान मौत होने के मामले की जांच की जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने 4 सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने सोमवार को कहा कि जांच टीम 2 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी, जिसे विभाग को सौंप दिया जाएगा। परिजन ने ऑपरेशन के दौरान एनेस्थिसिया की हाई डोज देने से बच्ची की मौत होने का आरोप लगाया है। मृतक बच्ची के परिजन ने सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया था कि बीते 2 दिसंबर हड्डी विभाग में बच्ची की सर्जरी के दौरान लापरवाही बरतने से मौत हो गई थी। बच्ची के परिजन की शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें हड्डी रोग, शिशु रोग आदि विभाग के वरीय चिकित्सकों को शामिल किया गया है। हड्डी रोग ...