पटना, मई 12 -- बिहार की राजधानी पटना में स्थित नालंदा मेडिकल कॉलज एंड हॉस्पीटल (NMCH) में जमकर बवाल हुआ है। यहां एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद यह सारा बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला मरीज की मौत के बाद मरीज के परिजन नाराज हो गए। नाराज परिजनों ने यहां हंगामा करने लगे। इसके बाद एनएमसीएच में मारपीट भी हुई है। महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया है। अस्पताल में हंगामे की वजह वहां आए दूसरे मरीज के परिजन भी हैरान-परेशान नजर आए। 

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...