बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- चंडी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का किसानों ने किया भ्रमण फोटो : चंडी किसान-चंडी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटबेल में किसानों को जानकारी देते डीएचओ राकेश कुमार। चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में पटना जिला के धनरुआ प्रखंड के 30 किसानों ने भ्रमण कर जैविक खेती के बारे में जानकारी ली। जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार ने किसानों को नयी तकनीक से सब्जी उत्पादन करने की विधि के बारे में बताया। डीएचओ ने कहा कि यहां अलग-अलग किस्म की सब्जियों का पौधा तैयार करने के लिए छह प्रकार की संरचनाओं में काम किया जाता है। पौधे की आवश्यकता को देखते हुए अलग-अलग संरचना तैयार की गई है। इनमें हाईटेक नर्सरी, नैचुरली वेंटिलेटेड पॉली हाउस, पॉली टनल, शेड नेट, इन्सेक्ट वेक्टर नेट एवं खुला प्रक्षेत्र शामिल ह...