मुख्य संवाददाता, अगस्त 14 -- काम में लापरवाही बरतने और केस का निपटारा नहीं करने वाले दो दर्जन थानों के करीब 150 एएसआई और दारोगा रैंक के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। उनके वेतन पर एसपी सिटी पश्चिमी ने रोक लगा दी है। अगर इन पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन में सुधार हुआ तो इनका वेतन पहले की तरह शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, एक भी केस का निपटारा नहीं करने वाले आधा दर्जन लापरवाह पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होगी। दरअसल, पिछले दिनों सिटी एसपी ने अपने क्षेत्र में आने वाले थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के कार्य की समीक्षा की थी। पता चला कि इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मियों को जो टास्क सौंपे गए थे, उसे उन्होंने पूरा नहीं किया। प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी को माह में पांच केस का निपटारा करना था। इनमें कइयों ने एक भी केस का निष्पादन नहीं किया। कुछ ने...