पटना, सितम्बर 24 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को बांकीपुर विधानसभा अन्तर्गत 45 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के आठ और पथ निर्माण विभाग की एक योजना का शिलान्यास किया। इन योजनाओं से वार्ड-36 और 38 सहित राजधानी के लाखों को लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग की ओर से राज्य भर में सड़क और शहरी विकास की कई योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। बांकीपुर विधानसभा के वार्ड- 36 के लालजी टोले में 13,56,310 रुपये की लागत से स्वर्गीय उमा चरणजी के मकान से स्वर्गीय गिरिजा यादव के मकान तक नाला एवं पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। सरस्वती लेन में रेलवे हंडर देवी स्थान तक भूगर्भ नाला एवं पीसीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ 58,08,380 रुपये ...