वरीय संवाददाता, नवम्बर 6 -- Bihar Chunav: पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों के 149 प्रत्याशियों की किस्मत गुरुवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी। 48 लाख से अधिक मतदाता विधायक चुनने के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान करेंगे। कुल 5677 केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार को डिस्पैच सेंटर से सभी बूथों के लिए ईवीएम और अन्य मतदान सामग्री आवंटित कर दी गई हैं। डीएम ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। टाल और दियारा में घुड़सवार दस्ता गश्त लगा रहा है। क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात है। सभी बूथों का डिस्पैच सेंटर से लेकर जिला स्तर पर निगरानी होगी। मतदान प्रभावित करने या मतदाताओं को डराने-धमकाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत कहां करें, साढ़े चार लाख जवान हैं तैनातमहिला संचालित मतदान केंद्...