पटना, जुलाई 28 -- पटना के मेफेयर होटल में बीती रात भीषण आग लग गई। यह होटल कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला इलाके में मौजूद है। ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई आग चौथी मंजिल तक फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मचारियों ने 13 लोगों को बाहर निकाल। घटना में कोई हताहत नही हुआ है। शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। दमकल विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रात को गश्त लगा रही पुलिस टीम की नजर जैसे ही इस आग पर पड़ी तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया। मौके पर एंबुलेंस भी तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि दमकल की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू किया है। यह भी पढ़ें- डॉग बाबू, पिता-कुत्ता बाबू; पटना में कुत्ते क...