हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 4 -- दोस्त की बर्थ-डे पार्टी के मौके पर होटल के कमरे में जमा हुए युवक जाम छलकाने के साथ ही हथियार लहरा रहे थे। पिस्टल के साथ रील्स भी बनाई जा रही थी। इसी बीच जक्कनपुर पुलिस ने सोमवार की रात 11 बजे रामनगर स्थित एमएस इन होटल में छापेमारी कर दी। इस दौरान शराब पार्टी कर रहे बिहार पुलिस के एक एएसआई के बेटे केशव समेत 15 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया। केशव के पिता गया जिले में तैनात हैं, जबकि पकड़े गए एक नाबालिग के पिता सीआरपीएफ में हवलदार हैं। गिरफ्तार 15 लड़कों में चार नाबालिग हैं। दरअसल, सभी अपने एक दोस्त (नाबालिग) का जन्मदिन मनाने वहां इकट्ठा हुए थे। आरोपितों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, चार गोली, 17 मोबाइल और साढ़े छह लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जबकि शराब और हथियार की सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपित ...