पटना, जून 26 -- बिहार की राजधानी पटना में कोतवाली थाना इलाके के एक होटल में नाबालिग लड़की को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा है। पूछताछ की उसके बाद चारों को कोर्ट में पेशकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया। आरोपियों में लड़की बॉयफ्रेंड भी शामिल है जो पूर्व से उसके संपर्क में था। बताया जाता है कि इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग लड़की की दोस्ती एक लड़के से हुई। उसके बाद वह लड़के के अन्य दोस्तों से जुड़ गई और उनके बीच बातचीत होने लगी। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि एक माह पूर्व लड़की मुहल्ले के एक दोस्त के घर पहुंच गई। घर में कोई नहीं था तो दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद ग्रुप के तीन अन्य दोस्तों के साथ वह बाईपास के पास स्थित होटल में गई थी, जहां तीनों ने उससे श...