पटना, जनवरी 27 -- बिहार की राजधानी पटना के एक होटल के कमरे में रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी की लाश मिली है। होटल में ब्रिटिश अधिकारी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गहन तफ्तीश शुरू कर दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के जक्कनपुर इलाके में स्थित होटल ग्रैंड शिला में करीब 8-9 दिन पहले ब्रिटिश अधिकारी ने एक कमरा लिया था। मृतक रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी का नाम अजय कुमार शर्मा बताया जा रहा है। अजय कुमार शर्मा के बारे में यह भी जानकारी सामने आ रही है कि वो इंग्लैंड में बिजली विभाग में काम करते थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके थे। कहा जा रहा है कि अजय कुमार शर्मा बीते 18 जनवरी से होटल के कमरा नंबर 103 में ठहरे हुए थे। रविवार को अजय किसी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। हालांकि, शाम करी...