कार्यालय संवाददाता, जनवरी 12 -- पटना में चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत हो गई। छात्रा छह जनवरी को हॉस्टल में अचेत अवस्था में पाई गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हॉस्टल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी में छात्रा के साथ मारपीट और यौन शोषण की आशंका व्यक्त की गई थी, लेकिन चिकित्सीय जांच में यौन शोषण की पुष्टि नहीं हुई है। छात्रा के कमरे से बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया उसकी मौत नींद की अधिक गोलियां लेने के कारण हुई है। इसके अलावा युवती मियादी बुखार से भी पीड़ित थी। यह भी पढ़ें- बिहार में 4 डिग्री गिरेगा तापमान...