मुख्य संवाददाता, अगस्त 1 -- बिहार की राजधानी पटना के एक स्पा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। कोतवाली थानांतर्गत डाकबंगला चौराहा स्थित स्पा सेंटर में पुलिस ने गुरुवार शाम छापेमारी की। इस दौरान एक नाबालिग लड़की और एक युवती को पुलिस ने बरामद किया। जबकि स्पा की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पा के अंदर से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। दरअसल, पुलिस को यह सूचना मिली कि स्पा में देह व्यापार का धंधा हो रहा है। इसके बाद एकाएक वहां छापेमारी की गई। उसी जगह अंदर युवती एवं नाबालिग बैठी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों को नौकरी का प्रलोभन देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया था। वहीं पर स्पा की मालकिन भी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फिलहाल स्पा को सील कर दिया है। डीएसपी विधि व्यवस्था-1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने ...