नई दिल्ली, जुलाई 15 -- पटना सिटी में 13 साल के छात्र की स्कूल में दौड़ के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। घटना चौक थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी मध्य विद्यालय की है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के दौरान छठी क्लास के छात्र साहिल कुमार दौड़ते-दौड़ते अचानक गिर गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। स्कूल के प्राचार्य चितरंजन कुमार के मुताबिक छात्र दौड़ने के दौरान ठोकर लगने से गिर गया था। और बेहोश हो गया था, जिसके बाद पानी छिड़कने के बाद उसे होश आया। फिर तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राचार्य का कहना है कि कई बार छात्र के परिजनों को फोन लगाया गया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद खुद घर जाकर मामले की जानकारी दी। स्कूल में बच्चों के लिए एक छोटी दौड़ प्रतियो...