पटना, मई 9 -- बिहार की राजधानी पटना में स्थित मशहूर सैदपुर छात्रावास में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है। वह नवादा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में सैदपुर छात्रावास में गोलियां चलीं। फायरिंग में चंदन कुमार घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी मौत हो गई। बहादुरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार चंदन कुमार पटना यूनिवर्सिटी का छात्र था। वह पीएमआईआर विभाग में सेकंड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पटना के सैदपुर छात्रावास में शहर के विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले अलग-अलग जिलों से आए छात्र रहते हैं। हॉस्टल में...