श्रावस्ती, अगस्त 27 -- श्रावस्ती,संवाददाता। विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के उच्च प्राथमिक स्कूल पटना के प्रभारी प्रधान अध्यापक अशोक कुमार यादव को उनके बेहतर काम के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अशोक कुमार यादव ने बच्चों को शिक्षा के साथ ही सामाजिक ज्ञान देकर बेहतर बनाया है। मूल रूप से जिला अम्बेडकर नगर के धर्मगंज के बसंतपुर घरवास निवासी शिक्षक अशोक कुमार यादव का की नियुक्ति उच्च प्राथमिक स्कूल पटना में 13 फरवरी 2009 में हुई थी। तब से जी जान से लग कर स्कूल को संवार दिया। जर्जर अवस्था में मिले विद्यालय की स्थिति अब पार्क की तरह बन गई है। शुरू में जहां 35 बच्चे पंजीकृत थे। वहीं अब 206 बच्चे पंजीकृत हैं। वह भी बच्चों की उपस्थिति 95 प्रतिशत से कम नहीं रहती है। शिक्षक का काम है कि सुबह जल्दी स्कूल पहुंचना और उपस्थिति के बाद अनुपस्थित...