मोतिहारी, जुलाई 24 -- रक्सौल,। पटना के सेकेंड हैंड वाहन बेचने वाले डीलर रिपु शाही को मुजफ्फरपुर में नशा सुंघाकर साढ़े सात लाख रुपये अज्ञात अपराधियों ने लूट लिये । लूट की घटना का खुलासा रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पीड़ित ने रोते हुये रेल पुलिस के समक्ष किया है। व्यवसायी पटना के जक्कनपुर में रहता है। वह बेतिया पश्चिमी चम्पारण नवलपुर के सिसवा वैरागी गांव का मूल निवासी है। रक्सौल रेल पुलिस को उसने बताया कि उसने सेकेंड हैंड टाटा पंच कार मुजफ्फरपुर निवासी एक व्यक्ति से साढ़े सात लाख रुपये में बिक्री के लिये पटना से 20 जुलाई को मुजफ्फरपुर लाया था।21 जुलाई को गाड़ी बेच कर पैसा लेकर पटना आने के लिए बैरिया टेम्पो स्टैंड आया व एक टेम्पू पर बैठा। उसमें पहली से दो व्यक्ति बैठे थे। टेम्पो में बैठा एक व्यक्ति खैनी झाड़ रहा था। उसकी गंध से वह अचेत होकर ...