पटना, जुलाई 2 -- बिहार एसटीएफ ने पटना जिले के वांछित अपराधी राजेश कुमार उर्फ राजू राय को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास एक देसी पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुई है। एसटीएफ के मुताबिक, अपराधी राजू राय फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में किसी पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाला था। मगर एसटीएफ की विशेष टीम ने उससे पहले ही पटना जिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। राजू राय के खिलाफ पटना और सारण जिले के कई थानों में हत्या, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित सात कांड दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...