पटना, मई 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 29 मई की शाम को होने वाला रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होकर शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए 32 स्थानों पर विभिन्न संस्थान, स्वयंसेवी संस्था स्टेज बनवा रही है। उन्होंने साफ किया कि यह अभिवादन कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल द्वारा नहीं किया जाएगा। बड़ी संख्य में लोग सड़क की बायीं ओर हाथों में तिरंगा लिये खड़े रहेंगे। डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री 29 मई को शाम पांच बजे पटना पहुंचेंगे। पटन...