पटना, मई 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को महागठबंधन के दलों की तीसरी बैठक होगी। घटक दलों में बेहतर समन्वय और चुनावी रणनीति बनाने के लिए हो रही यह बैठक दीघा-आशियाना रोड के एक रिसॉर्ट में होगी। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में महागठबंधन के सभी छह घटक दलों के नेता शामिल होंगे। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी सीपीएम, सीपीआई और सीपीआईएम के नेता विस चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर मंथन करेंगे। यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता, कितने मतदान केंद्र होंगे यह भी पढ़ें- बिहार...